Contact Information

Theodore Lowe, Ap #867-859
Sit Rd, Azusa New York

We Are Available 24/ 7. Call Now.

इस बार G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत ने की…दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी 20 सम्मेलन हुआ. दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में जी 20 सम्मेलन की बैठकें आयोजित हुई…G20 सम्मेलन के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया था…सुरक्षा के भी बड़े पुख्ता इंतजाम किए गए थे… दिल्ली में दो दिन तक हुए जी 20 शिखर सम्मेलन को बेहद ही कामयाब माना गया…समिट के पहले ही दिन सभी सदस्य देशों का संयुक्त बयान पर राजी होना भारत की बड़ी कामयाबी रही. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन के दूसरे सत्र की शुरुआत में ही ऐलान किया कि ‘नई दिल्ली G-20 लीडर्स डेक्लरेशन’ पर सभी देशों में सहमति बनी है और वह इसे मंजूर करने की घोषणा करते हैं.

G20 समिट को दुनिया ने बताया सफल
भारत में हुए G20 समिट को दुनिया भर का समर्थन मिला…वैश्विक स्तर पर भारत को समर्थन मिला और दो दिन के जी -20 के सफल आयोजन पर बधाई भी मिली. वैश्विक नेताओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की. दुनिया भर के नेताओं ने भारत की मेहमान नवाजी को भी सराहा. दिल्ली में हुआ G20 का सफल आयोजन दुनिया में भारत के बढ़ते दबदबे और दक्षिण की बुलंद होती आवाज के रुप में जाना गया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि भारत के नेतृत्व के तहत प्रदर्शित किया गया कि हम ऐसे समय में एक साथ आ सकते हैं जब इसकी ज्यादा जरुरत है. तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने भारत के आतिथ्य का जमकर सराहा. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वसुधैव कुटुम्बकम के रुप में G 20 की थीम को सराहते हुए कहा कि यह सभी जीवों को महत्व देता है. ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासिया लूला डी सिल्वा ने कहा कि भारत ने जी20 शिखर सम्मेलन का असाधारण आयोजन किया.

G 20 क्या है ?
G 20 का मतलब है ग्रुप ऑफ ट्वेंटी, यानि की 20 देशों का समूह…आर्थिक, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, हेल्थ, एग्रीकल्चर, पावर, पर्यावरण समेत कई और दुनिया भर के अहम मुद्दों पर सम्मेलन के लिए यह 20 देश साल में एक बार इकट्ठा होते हैं और इन मुद्दों पर चर्चा करते हैं. जी 20 का मकसद सदस्य देशों के बीच आपसी तालमेल के साथ आर्थिक, तकनीकि तरक्की में मदद करना, वित्तीय संकटों का आंकलन करते हुए जोखिमों को मिलकर कम करना. साथ ही एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्ट्रक्चर तैयार करना है, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक को G20 के प्रतिनिधियों का दर्जा मिला हुआ है…जो देश इस सम्मलेन की अध्यक्षता करता है..उसका मुख्य काम किसी विशेष विषय को लेकर सभी देशों के बीच आम सहमति बनाना होता है…2023 में जी-20 की अध्यक्षता भारत ने की थी और अब 2024 में G20 ब्राजील में होगा.

G 20 के सदस्य देश
जी 20 के तहत आने वाले देशों में भारत के अलावा चीन, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, इटली, अर्जेंन्टीना, इंडोनेशिया, मैक्सिको, सऊदी अरब, जापान, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्किए, कनाडा, यूरोपीय संघ, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, ब्राजील हैं.

कितने दिग्गज पहुंचे दिल्ली ?
G 20 में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंचे, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान दिल्ली पहुंचे, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज G20 में शिरकत करने के लिए भारत पहुंचे. जी 20 समिट के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली पहुंची. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल भी जी 20 समिट में शामिल हुए. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी भी दिल्ली पहुंचे. रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव दिल्ली पहुंचे. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी दिल्ली पहुंचे. जी 20 में शामिल होने के लिए जापान के पीएम किशिदा भी दिल्ली आए. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी जी 20 समिट में शामिल हुए और दिल्ली पहुंचे.

Share:

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *