वकीलों से ज्यादा फीस नहीं ले सकते बार काउंसिल: सुप्रीम कोर्ट,अलग-अलग राज्य बार काउंसिलों द्वारा हाई एनरोलमेंट फीस से जुड़ी याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया वकालत के पेशे के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्य की बार काउंसिल कानून द्वारा तय नामांकन शुल्क से ज्यादा फीस नहीं वसूल सकतीं.
सूत्रों की जानकारी से
कंचन ठाकुर