निफ्टी और Sensex ने मामूली बढ़त के साथ कामकाज समेटा शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बेंचमार्क Nifty 19.75 अंक या 0.08% बढ़त के साथ 24,831 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि Sensex 80.12 अंक या 0.09% चढ़कर बंद हुआ है. आज के कारोबार में सबसे ज्यादा निफ्टी ऑटो में खरीददारी देखने को मिली है, जिसकी वजह से टाटा मोटर्स टॉप रहा.
आज सुबह सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 112 प्वाइंट्स की लीड लेकर 81166 के लेवल पर कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 34 अंकों की तेज़ी के साथ 24845 के लेवल पर हुई.
kanchan Thakur